गुरुजी सीख रहे हैं बालकों को पढ़ाने के नवाचार , छह दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण आयोजित , अधिकारियों ने किया निरीक्षण
प्रवीण कुमार कोठारी , आसपुर । आसपुर ब्लाक के अंतर्गत छह दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के दूसरे चरण के दूसरे दिन शिक्षकों को बालकों को पढ़ाने के नवाचारों को सिखाया जा रहा है ।वही अधिकारियों ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण भी किया । आसपुर ब्लाक के नोडल प्रभारी व उमावि के प्रधानाचार्य राम सिंह चौहान के निर्देशन में आयोजित (एफएलएन) प्रशिक्षण निपुण भारत मिशन 2020 के अंतर्गत दो चरणों में शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें दूसरे चरण में 40_ 40 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दूसरे दिन शिक्षकों को सीखने सिखाने की प्रक्रिया के आयाम, सीखने सिखाने की प्रक्रिया में सीसीई दस्तावेजों का संधारण व उपयोग ,बुनियादी साक्षरता और इसके मुख्य घटक, कौशल मौखिक भाषा का विकास व साक्षरता के घटक, ध्वनि जागरूकता रिकॉर्डिंग और लेखन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में केआरपी सुशील कुमार जैन, मुकेश पंड्या, अजीत सिंह राव व प्रेम सिंह चौहान ने शिक्षकों को बच्चों के पढ़ाने के नवाचारों को सिखा रहे हैं । प्रशिक्षण में सीबीईओ नवीन प्रकाश जैन ,अतिरिक्त सीबीईओ तेज सिंह चुंडावत ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया। व विशेष दिशा-निर्देश भी दिए।इस अवसर पर केवल राम पाटीदार,प्रवीण चोबिसा,महेंद्र जैन सहित कई कार्मिक उपस्थित थे।