कन्हैयालाल के हत्यारों को कठोर सजा एवं फांसी देने के लिए मुस्लिम समुदाय ने सौंपा ज्ञापन
प्रवीण कुमार कोठारी, साबला । उदयपुर में हुई कन्हैयालाल तेली की नृशंस हत्या प्रकरण के दोषी व्यक्तियों को कठोर सजा एवं फांसी दिलाने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोमवार को साबला तहसीलदार दिशा गांधी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन बताया कि समस्त मुस्लिम समाज साबला इसकी गहरी निंदा करते हैं। इस्लाम एवं हमारा समाज ऐसी क्रूर घटना को कभी स्वीकार नहीं कर सकता है। इस घटना को अंजाम देने वाले दोषी व्यक्ति समाज के लिए घातक हैं। दोषी लोगों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवार को न्याय मिले। जिससे समाज में भय एवं डर समाप्त हो और देश के लोगों भाईचारा एवं अमन चैन कायम रहे। इस अवसर पर हाजी इकबाल हुसैन, अहमदनूर हुसैन, मुस्तफा हुसैन, इनायत हुसैन, जाकिर युनुस, अय्यूब हुसैन, कमरुदीन पठान हुसैन, रज्जाक शेख, युसुफ अल्ताफ मंसूरी, इशाक अल्फाज मंसूरी आसिफ सहित मुस्लिम समुदाय साबला के लोग मौजूद रहे। रायकी, खोती सहित आसपास के कई युवा उपस्थित रहे।