दिन दहाड़े बाइक की डिक्की को तोड़कर बदमाशो ने पर किए एक लाख 80 हजार रुपए,पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार पर बदमाशो की कर रही तलाश
आसपुर , प्रवीण कुमार कोठारी । जिले आसपुर कस्बे में दिन दहाड़े बदमाशो ने बाइक डिक्की को तोड़कर एक लाख 80 हजार रुपए उड़ाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशलगढ़ निवासी तोलासिंह देवदा जो पेश से साबला गांव के भोडने का वेला राउमा वी अध्यापक है। सोमावार दोपहर को स्कूल से घर जाने के लिए निकला। इस दौरान आसपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा से एक लाख 80 हजार रुपए निकालकर बाइक की डिक्की में रखकर आसपुर के रोडवेज बस के पास एक होटल में नाश्ता करने के लिए गया। इस दौरान तोला सिंह ने अपनी बाइक होटल के बाहर खड़ी कर दी। इस दौरान एक बदमाश युवक ने आया तथा बाइक की डिक्की को तोड़कर अंदर रखे एक लाख 80 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। इस दौरान बाईक के पास खड़ी एक महिला पूरा घटनाक्रम देखा तथा इसकी जानकारी अध्यापक को दी। बाइक की डिक्की टूटी देख कर अध्यापक के होश उड़ गए तथा उसकी जानकारी आसपुर पुलिस को दी सूचना मिलने पर आज तो पुलिस ने बांसवाड़ा उदयपुर व डूंगरपुर मार्ग पर नाकाबंदी करवाई तथा सीसी टीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।