परम पूज्य मुनि प्रवर श्री हितेशचंद्र विजयजी महाराज आदि ठाणा का आसपुर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ
आसपुर , प्रवीण कुमार कोठारी । नगर में जैन श्वेतांबर संघ के द्वारा गुरुदेव परम पूज्य मुनि प्रवर श्री हितेशचन्द विजय जी आदि ठाणा का ढोल नगाड़ों के साथ महाराणा प्रताप सर्कल पर भव्य मंगल प्रवेश हुआ गुरुदेव का आसपुर में जगह-जगह अक्षत से वधाया और गुरुदेव ने जिनालयों में जाकर देव दर्शन किए व गुरुदेव ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए इस संसार में दो तरह के व्यक्ति होते हैं किसी व्यक्ति में बुराई करने वाला बुराई करने से खुश होता है किसी में अच्छाई करने की भावना हर व्यक्ति बुराई करने वालों के पास खड़ा रहता है बुराई की बातें सुनने का मजा लेना व दुसरो की बराई करने में अपना समय व्यथ करता रहता हैअच्छे व्यक्ति की अच्छाई सुनने में कम लोग होते हैं गुरुदेव ने कहा कि अगर सच्चा और इमानदार और सच्चाई की बात करता है तो उसे हमेशा परमात्मा का आशीर्वाद मिलता है और व पुण्यवान होता है दूसरे की बुराई सुनकर दूसरों को बुराई की बात करने से महापाप लगता है
संघ अध्यक्ष अशोक भमावत ने बताया गुरुदेव मोहनखेड़ा महातीर्थ स्थान से पधार रहे और जालौर की तरफ विहार कर रहे हैं जालौर में 20 जुलाई को गुरुदेव का चतुर्मास प्रवेश है
गुरुदेव का महाराणा प्रताप होलीचौक जैनचौक में जगह जगह गुरुदेव का स्वागत हुआ गुरुदेव के मंगल प्रवेश के दौरान जैन समाज के युवा युवतियों ने काफी उत्साह दिखा जैन समाज के अध्यक्ष अशोक भमावत प्रवीण भमावत नितुल भमावत नितुल बडोदीया रजनीकांत भमावत श्रीपाल सेमलावत जयंतीलाल भमावत प्रवीण कोठारी महेन्द्र भमावत देवेंद्र तारावत
महिला मंडल अध्यक्ष राजेश्वरी बेन आराधना बेन मनीषा बेन रेशमा बेन अंजना बेन मधु बेन व राजगढ़ का परिवार मोजूद रहा