राजस्थान शिक्षक एवम् पंचायती राज कर्मचारी संघ उपशाखा नयागांव की बैठक सम्पन्न
खेरवाड़ा , सत्यवीर सिंह पहाड़ा । राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ उपशाखा खेरवाड़ा नयागांव में सत्र 2022 – 23 आगामी योजना के लिए बैठक रखी गई जिसमें सदस्यता अभियान के बारे में चर्चा की गई शिक्षको की विभिन्न समस्याओ के बारे में चर्चा की गई जिसमे 6D से पहले डीपीसी करवाने हेतु चर्चा की गई एवं ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद मीणा ने सदस्यता अभियान को जोरों से शुरू करने के लिए कहा जिसमे देवेंद्र मीणा ब्लॉक महामंत्री, टीना फनात जिला महिला मंत्री, चेतराम मीणा ,भेरू लाल गरासिया राकेश कुमार निकेश मसार अखिलेश परमार संजय मीणा हुकसिंह गरासिया देवेंद्र नरूका नारायण लाल कुम्हार गोपाल कलाल अजय शर्मा भद्रेश तीरगर रमेश डामोर राजेश सालवी सुरेश कलाल आदि शिक्षक उपस्थित रहे!
