चौरासी विधानसभा उपचुनाव : बीएपी से बागी प्रत्याशि बोले – ‘पार्टी ने एक व्यक्ति एक चुनाव बताकर टिकट काटा’; सांसद बने राजकुमार खुद 3 चुनाव लड़े, तब कहां गए नियम

डूंगरपुर,डीपी न्यूज नेटवर्क । चौरासी विधानसभा उपचुनाव में पार्टियों के साथ ही निर्दलीय कैंडिडेट भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। चौरासी में आदिवासी परिवार से जुड़े और भारत आदिवासी पार्टी में काम कर चुके बदामीलाल बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं। वे निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में गांव-गांव जाकर प्रचार में जुटे हैं। बदामीलाल ने भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत और अन्य नेताओं पर जमकर निशाना साधा। चौरासी विधानसभा सीट पर भाजपा, कांग्रेस और बीएपी के साथ कुल 10 कैंडिडेट मैदान में हैं। बदामीलाल बीएपी से बागी होकर मैदान में खड़े हैं। उनकी पत्नी शर्मीला बीएपी से ही चिखली पंचायत समिति की प्रधान हैं। बदामीलाल अपने समर्थकों के साथ प्रचार पर निकलते हैं। बदामीलाल कहते हैं कि उपचुनाव में उन्होंने भी बीएपी से दावेदारी की थी। वे 2014-2015 से आदिवासी परिवार और पार्टी से जुड़े हुए हैं। पार्टी में पुराने समय से काम कर रहे हैं। लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का सभी को अधिकार है, लेकिन पार्टी के नेताओं ने ये कहकर उनका टिकट काट दिया कि एक व्यक्ति एक चुनाव का नियम है, जबकि उनकी पत्नी प्रधान हैं। वे किसी पद पर नहीं हैं। उनका टिकट भले काट दिया, लेकिन पार्टी के ही बड़े नेता खुद ये नियम तोड़ रहे हैं। खुद राजकुमार रोत पहले विधायक बने। इसके बाद फिर चुनाव लड़े और विधायक बने। इसके बाद अब सांसद का चुनाव लड़कर जीते। जब बड़े नेता को 3 बार टिकट मिल सकता है तो ये नियम कहां रहा। नियम तो खुद बड़े नेताओं ने तोड़ दिया है।

बीएपी से टक्कर और बगावत को लेकर बदामीलाल ने कहा कि पार्टी के कई पुराने कार्यकर्ता नाराज हैं। उन्हें पार्टी से किनारा कर दिया है। वे सभी उनके साथ हैं और पूरा समर्थन मिल रहा है। मुद्दों को लेकर बदामीलाल कहते है कि पहले बीएपी आदिवासियों के आरक्षण को लेकर आई थी, लेकिन बाद में वे मुद्दे गायब हो गए। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के मुद्दे तो सभी पार्टियों के हैं। उनके पास नया क्या है। पहले कहते थे केवल आदिवासियों के हक अधिकार चाहिए, लेकिन अब 36 कौम की बात करते हैं। पार्टी में अब तो सभी वर्ग को शामिल कर रहे हैं। फिर तो पार्टी आदिवासियों की कैसे रही। ये केवल अपने स्वार्थ के लिए आदिवासियों के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का युवा अब समझ चुका है और पूरा समर्थन मिल रहा है।

 

 

 

 

Source : DB

755
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!