अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग, आसन और प्राणायाम सत्र सम्पन्न
ऋषभदेव । विवेकानंद केंद्र विद्यालय ऋषभदेव में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में
प्रातः कालीन सत्र में योगासन और प्राणायाम का अभ्यास -कार्य करवाया गया।
योगाचार्य नवीन व्यास एवं जयपाल सिंह राणावत ने विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिका एवं संपूर्ण कर्मचारियों को विभिन्न योग, आसन और प्राणायाम के लाभ बताकर व्यायाम एवं सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया।

प्रधानाचार्य डीके गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला।
आरएसडब्ल्यूएम मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.बी.खटोड़ ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी के स्वस्थ, निरोगी काया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।