कल्ला जी का 481 वा जन्मोत्सव : पहले दिन हुए विभिन्न अनुष्ठान, छप्पन भोग मनोरथ के साथ हुई भगवान की महाआरती

डीपी न्यूज़ नेटवर्क,ऋषभदेव । ऋषभदेव स्थित श्री कल्याण शक्ति पीठ,मइया धाम पर जन्मोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय मेले के पहले दिन कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए । धाम के हनुमंत रावल ने बताया की जन्मोत्सव के पहले दिन प्रातः  6 बजे कलाजी की प्रतिमा पर रुद्राभिषेक, पूजा-पाठ सहित अन्य अनुष्ठान किए गए ।

दोपहर में छप्पन भोग मनोरथ के साथ भगवान को महाआरती की गई और आम दरबार लगा । भक्तो द्वारा भजन मंडली की गई आस पास के क्षेत्र से हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया  । सांय 6 बजे कल्ला जी की शोभायात्रा कल्याण हवेली, केसरियाजी पहुंची जहा मेंहदी महोत्सव का आयोजन किया गया । रात 9 बजे नगर के ऋषभ चोक में वैष्णव समाज द्वारा आयोजित नवरात्रि महोत्सव में मां भवानी पूजन, एवम आरती मईया धाम के महंत चेतन्य रावल द्वारा की गई ।

जिसमे सेकडो भक्तो ने भाग लिया वहा से माताजी की लाइन में माताजी के दर्शन किए  उसके बाद महंत और भक्त कल्याण हवेली पहुंचे जहा से शोभायात्रा पुन निज मंदिर मईया धाम पहुंची । वहा पर  रात्रिजागरण और भक्तो द्वारा भजन मंडली की गई   ।

दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन प्रातः  11 बजे कल्लाजी राठौड़ को शोभायात्रा केसरियाजी निज मंदिर से प्रारंभ होकर दोपहर 2 बजे मईया धाम पहुंची जहां के करूणेश्वर रावल द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा।  इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास सहित हजारों भक्त उपस्थित रहेंगे।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!