शहीद महेंद्र सिंह राणावत को अंतिम विदाई के लिए उमड़े शहरवासी,दी पुष्पंजलि, भारत माता के जयकारों से गूंज उठा शहर
डूंगरपुर : शहीद महेंद्र सिंह राणावत का पार्थिव शरीर को लेकर रविवार को सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ की टीम गुजरात फ्रंटियर मुख्यलय गांधी नगर से रविवार सुबह 5 बजे रवाना हुई। शहीद का पार्थिव शरीर अहमदाबाद से डूंगरपुर होते हुए बांसवाड़ा पैतृक गांव ले जाया गया। शहीद के पार्थिव शरीर के अहमदाबाद से आने के दौरान रास्तों में प्रमुख गांव के आमजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

इससे पूर्व जिले के गुजरात राजस्थान बॉर्डर पर रतनपुर पुलिस चौकी टीम ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को सलामी देकर पुष्पांजलि अर्पित की बॉर्डर पर आसपास के ग्रामीणों में भी पहुंच गए पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भारत माता की जय कारे लगाएं। रतनपुर बॉर्डर से डूंगरपुर तक शहीद जवान के पार्थिव शरीर को जगह-जगह पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

सुबह 10:00 बजे जैसे ही शहीद जवान का पार्थिव शरीर शहर के सिंटेक्ट मिल चौराह पर पहुंचने पर शहर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा के शहीद जवान को पुष्पांजलि अर्पित की वहीं शहर के युवाओं ने बाइक रैली रैली निकालते हुए भारत माता की जयकारे लगाते हुए दिखे।

शहर के नाना भाई पार्क स्थित सुबह से ही लोगों की भारी संख्या में भीड़ जमा हुई बच्चों से लेकर बूढ़े महिलाओं ने शहीद जवान को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए घंटों लाइनों में खड़े होकर इंतजार करते हुए भी दिखे। शहीद जवान का पार्थिव शरीर जैसे ही बीएसएफ के जवान नाना बाइक पार्क मार्ग पहुंचने पर शहर वासियों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भारत माता के जयकारे लगाए।