डूंगरपुर : रिश्वत की राशि के साथ दो थानाधिकारी एवं दो कास्टेबल को एसीबी ने किया ट्रैप
डूंगरपुर जिले में रिश्वत खोर पुलिस कर्मियों के खिलाफ गुरुवार को हुए एक बड़ी कार्यवाही में रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।टीम एसीबी जयपुर के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में चली कार्यवाही में धम्बोला थानाधिकारी भैयालाल आंजना, कोतवाली थानाधिकारी दिलीपदान और कोतवाली थाने के दो कांस्टेबलो को डिटेन कर गिरफ्तार किया। कोतवाली थाने के रीडर भोपाल सिंह और आसूचना अधिकारी जगदीश विशनोइ को एक होटल में 3 लाख तीस हजार की रिश्वत राशि लेते हुए टीम एसीबी ने ट्रैप करने की कार्यवाही को अंजाम दिया। थाना कोतवाली में हुई ट्रेप कार्यवाही में टीम ने थाने की अलमारी से 5 लाख की राशि कुल 8 लाख 30 हज़ार रुपये जब्त किए। टीम एसीबी जयपूर आरोपियों के संभावित ठिकानों की तलाशी ले रही है।
