जय राजपुताना संघ क्षत्राणी कल्प शाखा वागड़ द्वारा विधवा क्षत्राणी को मासिक पेंशन योजना का दिया लाभ
डीपी न्यूज़ , डूंगरपुर । जय राजपूताना संघ क्षत्राणी कल्प शाखा वागड़ ने विश्वप्रताप सिंह रेटा जय राजपूताना संघ संस्थापक के निर्देश अनुसार चूण्डावाडा गांव में विधवा क्षत्राणी की मासिक पेंशन चालू कर नई मूहिम को दिशा दी, जिसमें जय राजपूताना संघ के सेवक हर्षवर्धन सिंह गेसूकावागा ने क्षत्राणी कल्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी व अधिक से अधिक जय राजपूताना संघ से जूड कर क्षत्राणि कल्प परिवार के तहत जरूरत मंद परिवार को खूशिया से जोड़ने का आह्वान किया और बताया कि जय राजपुताना संघ परिवार समाज कि विधवा महिला जो आर्थिक स्थिति से कमजोर हैं उनको सिलाई मशीन देने का कार्य भी कर रही हैं, इस मौके पर वार्ड पंच रणजीत सिंह चूण्डावाडा,भगवत सिंह,दलपत सिंह आमझरा,जगत सिंह चूण्डावाडा,सत्यविर सिंह, महिपाल सिंह ,दिलीप सिंह एवं गांव के यूवा साथी मौजूद रहे, जानकारी देते हुवे जगत सिंह चूण्डावाडा ने बताया कि यह कल्प वृक्ष शाखा आने वाले समय मे बहुत बड़ा समाज कि लिए कार्य करने वाला पेड़ बनकर उभरेगी।
इनपुट : सतवीर सिंह पहाड़ा
