चैंबर ऑफ कॉमर्स बांसवाड़ा के अध्यक्ष के खिलाफ केस : अध्यक्ष पर दो व्यक्तियों को जमीन बेचकर मूल दस्तावेज और 1.50 करोड़ हड़पने का आरोप
उदयपुर,डीपी न्यूज नेटवर्क । प्रतापनगर थाना क्षेत्र में बांसवाड़ा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पर दो व्यक्तियों को जमीन बेचकर मूल दस्तावेज और 1.50 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप है। इसे लेकर एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार यूआईटी कॉलोनी, प्रतापनगर निवासी योगेश सालवी ने रिपोर्ट दी कि उन्होंने और साथी राजेंद्र नलवाया ने बांसवाड़ा निवासी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभूलाल हिरण से गोवर्धन विलास में जमीन खरीदी थी। आरोपी ने जमीन की तय कीमत से 1.50 करोड़ रुपए ज्यादा वसूल लिए। फिर रजिस्ट्री कराने के बाद वापस लौटाने का आश्वासन दिया। गत 2 अगस्त को शंभूलाल ने जमीन की रजिस्ट्री करवाई।
फिर 5 अगस्त को पैसे और जमीन के मूल दस्तावेज देने की बात कही। समय पूरा होने पर उन्होंने बकाया पैसों का तकाजा किया। इस पर आरोपी ने पैसों की मांग करने और किसी को बताने पर घर आकर गोली मारने की धमकी दी। आरोपी ने 1.50 करोड़ और जमीन के मूल दस्तावेज हड़प लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
