ओबीसी अधिकार मंच ने देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना को एमबीसी वर्ग की समस्याओं के संबंध में मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

डीपी न्यूज़, बांसवाडा । देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना के बांसवाड़ा के दो दिवसीय दौरे पर ओबीसी अधिकार मंच ने अनुसूचित क्षेत्र के एमबीसी वर्ग की समस्या को लेकर मुलाकात की और अपना 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में बताया गया कि राज्य की विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में उम्र और प्रतिशत की छूट एमबीसी वर्ग को दी जाती है,रीट भर्ती परीक्षा में भी एमबीसी वर्ग को 5% पात्रता तथा 5% चयन में छूट का प्रावधान है लेकिन उक्त छूट से टीएसपी क्षेत्र का एमबीसी वर्ग वंचित है,उक्त उम्र तथा प्रतिशत की छूट टीएसपी के एमबीसी वर्ग हेतु लागू करवाने की मांग रखी तथा राजस्थान में एमबीसी वर्ग को दिए जाने वाले 5% आरक्षण को अनुसूचित क्षेत्र के एमबीसी हेतु लागू करवाने की बात रखी,साथ ही एमबीसी वर्ग की छात्र छात्राओं हेतु जिला मुख्यालय पर छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करवाने तथा राजस्थान सरकार के देवनारायण बोर्ड में सदस्य के रूप में अनुसूचित क्षेत्र के किसी एमबीसी वर्ग को लिया जाए ताकि अनुसूचित क्षेत्र से एमबीसी वर्ग को राजस्थान सरकार में प्रतिनिधित्व प्राप्त हो सके,साथ ही ओबीसी एमबीसी की जनगणना करवाने की मांग की गई तथा वीरता और त्याग की पर्याय पन्नाधाय गुर्जर के नाम पर राजस्थान के सभी जिला मुख्यालय पर बालिका छात्रावास का निर्माण करवाने की बात रखी, तथा बांसवाड़ा जिले के जयपुर रोड चौराहे को गुर्जर समाज को गोद देने की बात कही जिस पर देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह बांसवाड़ा नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी को फोन पर इस मांग हेतु गुर्जर समाज को सहयोग करने की बात कही जिस पर नगर परिषद सभापति ने इस विषय पर अपनी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। मुलाकात करने वालो मे ओबीसी अधिकार मंच के लक्ष्मीकांत भावसार,देवीलाल गुर्जर, वजेंग पाटीदार,गिरवर सिंह लबाना,अनिल पटेल शाहपुरा,कवरलाल गुर्जर,गोविंद गुर्जर, विक्रम गुर्जर,मणिलाल गुर्जर,प्रतापगढ़ जिला मार्गदर्शक एडवोकेट कमलसिंह गुर्जर उपस्थित रहे।उक्त जानकारी ओबीसी अधिकार मंच के प्रवक्ता लोकेंद्र गुर्जर ने दी।

इनपुट : नितेश पटेल

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!