सचिवालय के अफसरों के कमरे देखने की जगह जनता के बीच आए सीएम : अतिवृष्टि, बाढ़ से किसान परेशान है; 9 महीनो में कोई जनहित के कार्य नहीं किए – कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा
डीपी न्यूज नेटवर्क,शुभम जैन । ऋषभदेव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है ,यह दिल्ली के पर्ची की सरकार है, दिल्ली से जब पर्ची आएगी तभी काम सरकार करती है, जिससे आम जन परेशान है । डोटासरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह में मुख्यातिथि पद से बोल रहे थे। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सचिवालय में अफसर के कमरे देख रहे हैं जबकि राज्य में अतिवृष्टि बाढ़ एवं किसानों की फसलों की बर्बादी को बाहर आकर देख लेते तो ज्यादा अच्छा रहता, उन्हें मुख्यमंत्री को अफसरो ने नहीं बनाया है बल्कि वे राजस्थान की जनता से मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने कहां किरोड़ीमल मीणा को तोड़ मरोड़ कर मंत्रालय दिया जो आज दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं ,उन्हें कोई सम्मान नहीं मिल रहा है।

उन्होंने शिक्षा मंत्री पर आरएसएस का एजेंडा लागू करने का आरोप लगाया और कहा वे शिक्षा के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं केवल अनर्गल बातें कर समाज को तोड़ने एवं समरसता को खत्म कर रहे हैं ,अगर अच्छा रहता उदयपुर में कुछ नए स्कूल खोलने , शिक्षकों की भर्ती करने की बात करते तो ज्यादा अच्छा रहता लेकिन वे 9 माह से अनर्गल बातें कर रहे हैं। उन्होंने सड़क ,बिजली, नए विद्यालय खुलने ,नई सरकारी भर्तियां करने के बारे में सरकार कुछ नहीं कर रही है, बल्कि राज्य में महिलाए असुरक्षित है एवं कानून व्यवस्था के बारे में भी प्रश्न चिन्ह उठाया ।

उन्होंने कहा एक कांग्रेस कार्यालय आम जनता की समस्याओं का समाधान करने में सहायक रहेगा, जो कार्य सरकारी कार्यालय में नहीं हो सके उन कार्यों को यहां बैठकर सुलझाने की बात करें। उन्होंने कहा कि डॉक्टर दयाराम परमार पहले विधायक हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र में दो पार्टी कार्यालय बनाकर आम कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम किया है । उन्होंने पार्टी की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया और कहा आने वाले उप चुनावों में सभी सीटों पर कांग्रेस विजय होगी। हम विपक्ष में बैठकर सरकार पर नकेल कसकर आम जन के लिए कार्य करते रहेंगे ।

उन्होंने भारी वर्षा में भी हजारों कार्यकर्ता छतरी लेकर उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक डॉक्टर दयाराम परमार ने कहा हर पिता अपने बेटे को सड़क पर अकेला नहीं छोड़ सकता, उसी प्रकार मैं अपने कार्यकर्ताओं के लिए यह कार्यालय भवन बनवाकर उनको समर्पित करता हूं ताकि यहां बैठकर आम जन के लिए कार्य करते रहे। समारोह के विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिनेश खोडनिया ,पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, पूर्व विधायक हीरालाल दरंगी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हंगामी लाल थे। इससे पूर्व राष्ट्रीय राज मार्ग पर सेकडो कार्यकर्ताओं ने ढोलनगाड़ों से नाचते गाते स्वागत किया, वे केसरिया जी मंदिर में पूजा अर्चना कर गुरुकुल में आचार्य श्री पुलक सागर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूपलाल मीणा, जिला देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष मीणा, पंचायत समिति की प्रधान केसर देवी मीणा ने साफा पहना कर शाल उढ़ाकर 11किलो फूलो की माला पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर पीसीसी मेंबर जयप्रकाश वाणावत, पूर्व शिक्षा उप निदेशक भूपेंद्र कुमार जैन ,ब्लॉक महामंत्री नरेंद्र कुमार जैन ,नगर कांग्रेस के अध्यक्ष महावीर नागदा, सेवादल ब्लॉक के अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन, सरपंच संघ के अध्यक्ष हांजा राम मीणा, आसपास क्षेत्र के सरपंच गण, जिला परिषद सदस्य सविता मीणा, वजेराम मीणा , पंचायत समिति सदस्य ,मंडल अध्यक्ष ,वार्ड पंच सहित हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता भारी बरसात में उपस्थित थे । संचालन प्रदीप कुमार जैन ने किया।

