बारीश के चलते जलाशयो में आया पानी,ग्रामीणो के चेहरे खिले

डीपी न्यूज नेटवर्क

कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । गत रात्रि से ही रिमझीम बारीश व कभी तेज बारीश के चलते विगत तीन वर्ष से उमरखेड व बाघ नदी लुप्त सी हो गई थी । जो आज प्रातः नदी में आवक को देखने के लिए ग्रामीण देखने को आये वही समीपस्थ लोंडदा बांध जिसकी भराव क्षमता 21 फीट है अभी भी पानी की आवक की दरकरार है । वही देपुर से पीपलादा मार्ग पर बनी नयी पुलिया से एक फिट रपट से दुर रहा गई है । खैराई गॉव में नाथुलाल का केलुपोंळा मकान ढहा वही महुवाडा में दिलीप परमार का केलुपोश मकान कि दिवार ढही कोई जनहानि नही हुई । ढेलाना सोम नदी खैरवाडा मार्ग पर पुरानी पुलिया की रपट पर एक फीट पानी बहा देखने के लिए ग्रामीण उमडे । इससे पहले बारीश का असर गावो में नही दिखाई दिया बारीश के चलते ग्रामीणो ने राहत ली ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!