सत्य और सत्ता दोनों मिल जाए तो देश का कल्याण संभव, राजनेता सत्ता के माध्यम से, संत सत्य के माध्यम से मानव कल्याण करते हैं : आचार्य पुलक सागर

डीपी न्यूज नेटवर्क,शुभम जैन । ऋषभदेव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने श्री भट्ठारक यश कीर्ति दिगंबर जैन गुरुकुल में विराजित आचार्य पुलक सागर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया । आचार्य श्री ने कहा सत्य और सत्ता दोनों मिल जाए तो देश का कल्याण संभव है। उन्होंने कहा राजनेता सत्ता के माध्यम से, संत सत्य के माध्यम से मानव कल्याण करते हैं । लोकतंत्र में सरकारे आती है और सरकारे जाती हैं लेकिन देश मजबूत होना चाहिए। उन्होंने कहा 75 वर्षों में देश में किसी भी की सरकार रही हो देश में विकास का कार्य हुआ है । आज भारत अंतरिक्ष में छलांग लगा रहा है , घर-घर में कंप्यूटर और मोबाइल पहुंच गए हैं। भारतीयों का जीवन स्तर में सुधार हुआ है। निश्चित रूप से हमारे सभी राजनेताओं ने अपने-अपने हिसाब से देश का विकास किया है। उन्होंने आगाह किया कि देश चारो और संकटों से जूझ रहा है । उन्होंने बांग्लादेश ,पाकिस्तान ,चीन आदि पड़ोसी देशों के कारण हम संकट में है सभी राजनेता मिलकर इनका का मुकाबला करें। उन्होंने देश में महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया, हर विद्यालय में बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने की आवश्यकता बताइए एवं महिलाओं के साथ अत्याचार ,घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न जैसी समस्याओं का समाधान संत और राजनेता मिलकर करें । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा इस देश में आज भी संतों की आवश्यकता है , जो राष्ट्र और समाज को नई दिशा देवे। उन्होंने आचार्य से आशीर्वाद मांगा कि में राजनेतिक जीवन में ईमानदारी एवं ताकत के साथ जनता की सेवा कर सकूं , वे आचार्य पुलक सागर जी के सीकर प्रवास के बाद आज दर्शन कर अभिभूत हुए ,उनके साथ विधायक डॉ दयाराम परमार, देहात जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कचरूलाल चौधरी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिनेश खोड़निया , पूर्व जिला कलेक्टर ताराचंद मीना एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हंगामी लाल उपस्थित थे । इससे पूर्व समाज के सेठ राजमल कोठारी, अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार जैन ,महामंत्री प्रदीप कुमार जैन , सुंदरलाल भाणावत, हेमंत भंवरा ने अतिथियों का पगड़ी पहनाकर, शाल ओढ़ाकर, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!