ऋषभदेव : मोटरसाइकल सवार युवक से हुई लूट के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
डीपी न्यूज नेटवर्क,शुभम जैन । ऋषभदेव थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 48 पर हुई मोटरसाइकिल चालक से लूट की वारदात में वांछित आरोपी बिलख कलावत निवासी पंकज पिता बसु मीणा को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया । थानाधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया की अप्रेल माह में नैनबारा फला थाना बाघपुरा उदयपुर ने ऋषभदेव थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की 8 अप्रेल को सुबह करीब 4 बजे में और मेरा भाई रंगलाल जयसमंद से ऋषभदेव होकर अपने गांव जा रहे थे की मयूर धागा मिल के पास दो मोटरसाइकल सवार लडको ने मेरी मोटरसाइकिल के आड़े बाइक लगाकर धमकाते हुए मेरी मोटरसाइकिल जबरन छीन कर भाग गए । इस मामले में पुलिस ने पहले ही 3 आरोपी राजेंद्र मीणा, अनिल मीणा और अंकित मीणा नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था ।
