झाडोल में बाइक सहित नदी में बहा शिक्षक : ग्रामीणों ने बचाया ; बिजली गिरने से महिला की मौत
उदयपुर जिले की झाडोल उपखंड में आज सुबह से तेज बारिश का दौर चल रहा है। क्षेत्र के सभी नदी-नालों में पानी की आवक शुरू हो गईं है। बारिश से नदी उफान पर आने से झाड़ोल-कंथारिया मार्ग बाधित हो गया,वही थोबावाड़ा नदी पर पुल निर्माण कार्य चलने की वजह से ठेकेदार ने नदी में ही वैकल्पिक रास्ता बनाया जो भी पिछले दिनों पानी मे बह गया। इस वजह से क्षेत्र के ग्रामीणों और कर्मचारियों को नदी में बहते पानी को पार कर जाना पड़ रहा है। आज सुबह नदी पार करते समय एक शिक्षक बाइक सहित पानी में बह गया जिसे 500 मीटर की दूरी पर ही ग्रामीणों ने बाइक सहित निकाल दिया। घायल शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी। कोल्यारी निवासी शिक्षक ख्याली लाल ढोली कोल्यारी से अपनी स्कूल उपरेटा जा रहा था की थोबावाडा नदी के वैकल्पिक पुल को पार करते बाइक स्लिप हो गई और बाइक सहित नदी में बह गया,गनीमत रही ग्रामीणों ने शिक्षक को बाइक सहित सुरक्षित बाहर निकाल दिया।
बिजली गिरने से महिला की मौत
उदयपुर जिले के सायरा के पानेर पटवार मंडल के गोदो का गुड़ा में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हुई है। समाजसेवी शंकर लाल गमेती ने बताया कि गांव में अनछी (30) पत्नी कालू सिंह राजपूत खेत से चारा लेकर घर लौट रही थी तब ही बिजली गिरी। बनास नदी के पास से सड़क पर होते हुए घर लौटते समय बिजली गिरी जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गई। सूचना मिलने पर परिजनों सहित गांव के लोग मौके पर पहुंचे। तब उसकी मौत हो गई थी। बाद में इसकी सूचना सायरा पुलिस को दी गई है।
