इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन, उदयपुर में आई स्टार्ट की कार्यशाला हुई आयोजित,विधार्थियो को स्वरोजगार के लिए दिया गया मार्गदर्शन
उदयपुर,डीपी न्यूज नेटवर्क । इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन, उदयपुर में आई स्टार्ट स्कूल और आई स्टार्ट डिस्ट्रिक्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम में गौरव त्रिवेदी (डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर – आई स्टार्ट) ने विषय सवर्धन के साथ स्टार्टअप के महत्व को बताया। त्रिवेदी ने विधार्थियो को स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया इस माध्यम से समाज में नए रोजगार एवं आय के नए स्त्रोत का भी सृजन किया जा सकता है एवं विधार्थी उन्नत एवं विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकते है। त्रिवेदी ने आई स्टार्ट स्कूल और आई स्टार्ट डिस्ट्रिक्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन प्रोग्राम की जानकारी दी तथा लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम और टिंकरी लैब के बारे में मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन उदयपुर की डायरेक्टर नीलकमल अग्रवाल ने आई स्टार्ट के कार्यशाला की प्रशंसा की और विधार्थियो के लिए आगे बढ़ने का अच्छा अवसर बताया।
