एफएलएन प्रशिक्षण का अवलोकन किया
डीपी न्यूज नेटवर्क,ओमप्रकाश सोनी । मावली क्षैत्र के डबोक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एफ एल एन प्रशिक्षण के दूसरे दिन शिक्षा विभाग मावली से आर पी पंकज कुमार जोशी ने शिविर का अवलोकन किया जिसमें केआरपी पूर्व एस आर जी सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि बुनियादी साक्षरता, संख्या ज्ञान, राष्ट्रीय शिक्षा नीतिNEP 2020 शिक्षकों की क्षमता अभिवृत्ति एवं छात्रों के विकास को लेकर गतिविधि के माध्यम से प्रेरित किया गया।सुरेश कुमार टांक ने विद्यालय आधारित आकलन बुनियादी साक्षरता के कौशल मौखिक भाषा ध्वनि जागरुकता डीकॉर्डिंग तथा समझ कर पढ़ना लिपी उच्चारण शब्द भंडार आदि की जानकारी दी गई इस दौरान केआरपी सत्यनारायण गुर्जर विमल यादव कविंद्र शर्मा प्रमोद गुप्ता ने गणितीय घटक एन सी एफ और एफ एस पर प्रकाश डाला गया शिविर व्यवस्था प्रभारी जगदीश चंद्र शर्मा, नंदलाल गवारिया सहित सैकड़ो संभागीय उपस्थित रहे।
