तुलसीया माता के मंदिर निर्माण में 4 गांवों में हुआ शिलान्यास।
डीपी न्यूज़, आसपुर । श्रीगौड ब्राम्हण समाज की संत तुलसीया माता की स्मृति में वागड़ व छप्पन चौखले के चार गांवों में मंदिर निर्माण के लिए शनिवार को धूमधाम से भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। तुलसीयामाता आश्रम गोल में शास्त्री जमनालाल के आचार्यत्व में मुख्य यजमान रामचंद्र मेहता एवं तुलसीराम मेहता नें भूमि पूजन कर शिलान्यास किया । इस मौके कचरुलाल सुथार, श्रीगौड समाज सेवा वागड़ क्षेत्र अध्यक्ष प्रभुलाल त्रिवेदी काब्जा ,भगवान जोशी इंदौडा डूंगरपुर,रुपशंकर काब्जा, मणीलाल खेड़ा, शंकरलाल पंड्या जैताना आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही आश्रम परिसर में मंदिर निर्माण समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें मंदिर निर्माण पर चर्चा की। इसी प्रकार पालौदा में देवेंद्र त्रिवेदी नें भूमि पूजन किया साथ ही छप्पन क्षेत्र में सेरिया व अकतालिया गांव में स्थानीय निर्माण समिति ने तुलसीयामाता मंदिर निर्माण के भूमि पूजन करते हुए शिलान्यास किया। तुलसी मां का जुड़ाव हमेशा गोल गांव से जुड़ा हुआ था समाज के हर व्यक्ति को धर्म से जुड़ा हुआ होना चाहिए और अपने जिवन में हमेशा धर्म के प्रति थोड़ा समय निकालकर समाज हित के कार्य में अपना योगदान देना चाहिए और तुलसा मां ने कहा समाज में एक एकता का प्रतीक बनकर हमेशा दुसरो की मदद करने की प्रेरणा होनी चाहिए और हम सब मिलकर समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए ।
इनपुट : प्रवीण कुमार कोठारी