सड़क के बीच सीसी सड़क बनी मौत का कारण , डामरीकरण सड़क से ऊंची सीसी सड़क व खड्डा होने से गिरा बाइक चालक,इलाज के दौरान हुई मौत।
खबर उदयपुर जिले के सेमारी नगर से है जहां उदयपुर सेमारी मुख्य मार्ग पर लाम्बा पिपला के निकट मुख्य सड़क मार्ग पर एक निजी स्कूल के सामने डामरीकरण सड़क के बीच सीसी सड़क कुछ इस प्रकार बनी हुई है कि सड़क के दोनो छोर (किनारों ) की ऊँचाई अधिक होने से अचानक वाहन चालक अपने वाहनो का नियंत्रण खो बैठते है,और हादसे घटित हो जाते है।सड़क निर्माण के समय से लेकर अब तक कई दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके है,इसी तरह पिछले सप्ताह श्यामपुरा निवासी नाथू पिता गौतम लाल पटेल रात्रि में भजन सत्संग कार्यक्रम से पुनः अपने घर लौट रहे थे कि अचानक उक्त मार्ग पर बाइक से गिरने के साथ ही सिर में गंभीर चोट लगने घायल हो गए,जिन्हें उदयपुर अस्पताल ले जाया गया,जहा बीती रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई,सीसी सड़क के दोनो छोर पर खड्डे होने से आये दिन हो रहे हादसे अब मौत का कारण बनने लगे है।श्यामपुरा पंचायत सरपंच बंसी लाल मीणा एवम भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र कलाल वार्ड पंच मोहन रेबारी नारायण भोई सहित कई अन्य प्रतिनधि मौके पर पहुच सड़क का लेवल सुधारने व मार्ग पर हो रहे हादसों को लेकर आक्रोश जताते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।तथा सड़क पर अत्यधीक मोड़ होने से कारण सड़क संकेतक एवम गति अवरोधक लगाने की उच्च अधिकारियों बात की है।
इनपुट : जितेंद्र पंचोली
