सदकड़ी तालाब मे डूबने से दो बच्चों की मौत
डीपी न्यूज़ : जितेंद्र पंचोली
सेमारी थाना क्षेत्र के सदकड़ी उपलाफ़ला मे कुडली तालाब मे नहाने के दौरान पैर फिसलने से दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक के पिता शांतिलाल मीणा ने रिपोर्ट में बताया कि आज दोपहर करीब ढाई बजे मेरी पत्नी रीना के साथ मेरा पुत्र नरेंद्र उम्र 9 वर्ष व मेरी भांजी प्रियंका उम्र 10 वर्ष पुत्री दिनेश मीणा निवासी देवपुर भी कपड़े धोने व नहाने के लिए कुडली वाले तालाब पर गये थे। मेरी पत्नी कपड़े धो रही थी पास में ही दोनो बच्चे नहा रहे थे नहाने के दौरान अचानक नरेंद्र व मेरी भांजी का पैर फिसल जाने से दोनो की पानी मे डूब जाने से मौत हो गई। सूचना पर सेमारी थानाधिकारी कर्मवीर सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा दोनो शवो को मौके से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमारी लाया गया जहाँ दोनो शवो का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया। मृतका प्रियंका मामा के यहां रविवार को मेहमान आई हुई थी।
