पूर्व विधायक नानालाल अहारी ने भाजपा मंडल सेमारी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक ली
पूर्व विधायक नानालाल अहारी ने शुक्रवार को भाजपा मंडल सेमारी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक ली जिसमें 19 जून रविवार को ऋषभदेव में होने वाले विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सेमारी मंडल से लगभग ढाई सौ कार्यकर्ताओं को सम्मिलित करने का लक्ष्य दिया ।

अहारी ने कहा कि सम्मेलन में मुख्य वक्ता पूर्व गृहमंत्री नेता प्रतिपक्ष आदरणीय श्री गुलाब चंद जी कटारिया होंगे सम्मेलन में जिले व प्रदेश के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे इसलिए सम्मेलन में प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो उसके लिए मंडल पदाधिकारी तन मन धन से जुटजाए ।

बैठक की अध्यक्षता सेमारी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कलाल ने की बैठक में महामंत्री मणि लाल अहारी,नटवर सिंह शक्तावत, केशर सिंह राठौड़ पं. स. सदस्य हीरालाल मीणा उपाध्यक्ष ललित जोशी, युवा मोर्चाअध्यक्ष सुभाष प्रजापत,सरपंच जामुडा चेतन मीणा कुराडीया प्रतिनिधि शांति लाल मीणा,वेल चंद मीणा, रमेश मीणा, राम जी मीणा, बंसी लाल मीणा, प्रभु लाल खटीक,महावीर जैन,महावीर प्रजापत, कन्हैया लाल मीणा, दिनेश मीणा, शान्ति लाल कलाल,नारायण भोई, मोहन रेबारी,सूरजमल मीणा शान्ति लाल मीणा,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इनपुट : जितेन्द्र पंचोली