खेरवाडा विधानसभा में चारों उपखंड में एक भी एसडीएम नहीं, विगत छ: महीनों से एक एसडीएम के भरोसे चल रहे थे तीन उपखंड, उनका भी हुआ स्थानांतरण
उदयपुर,डीपी न्यूज नेटवर्क । पूर्व की कांग्रेस सरकार ने खेरवाड़ा विधानसभा में विधायक डॉ. दयाराम परमार की अनुशंसा पर विधानसभा में दो नए उपखंड नयागांव व सेमारी खोले गए थे । भाजपा सरकार बनने के बाद विगत छह माह (मार्च 2024 ) से खेरवाड़ा, नयागांव, ऋषभदेव तीनों उपखंड खेरवाड़ा उपखंड अधिकारी जवाहरलाल चौधरी के भरोसे चल रहे थे। कार्यवाहक के रूप में उपखंड अधिकारी चौधरी सोमवार, मंगलवार को खेरवाड़ा, बुधवार को नयागांव, गुरुवार व शुक्रवार को ऋषभदेव का कार्य देखते थे। लेकिन शुक्रवार को राज्य सरकार के कार्मिक विभाग के आदेशानुसार उपखंड अधिकारी जवाहरलाल चौधरी का स्थानांतरण खेरवाड़ा से बावड़ी (जोधपुर) कर दिया गया। खेरवाड़ा उपखंड अधिकारी का स्थानांतरण होने के बाद खेरवाड़ा, ऋषभदेव, नयागांव व सेमारी कुल चार उपखंड के पद रिक्त हो गए हैं। नए स्थानांतरण आदेश में चारों उपखंड में से एक भी उपखंड को नया उपखंड अधिकारी नहीं मिला ।
