सोम नदी पर छः करोड़ रुपयों की लागत से निर्मित होने वाले पुल का मोका मुआवना करने पहुंचे विधायक परमार
डीपी न्यूज़ । अशोक वैष्णव
मंगलवार को उपखण्ड खेरवाड़ा के जवास सोम नदी पर छः करोड़ रुपयों की लागत से निर्मित होने वाले पुल का मोके पर उपस्थित रहकर लाईन डलवाने का कार्य करवाया गया । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पुल का शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ करवा दिया जायेगा ।

इस अवसर अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग मोहम्मद यूनुस खान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के उपाध्यक्ष फैज मोहम्मद मकरानी, महासचिव संगठन अब्दुल रहीम मकरानी, मोहन लाल औदिच्य, सरपंच रमेश मीणा, थावरचंद सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।
