हादसों को न्योता देते बिजली के ढीले तार, बड़ी जनहानि की संभावना
डीपी न्यूज़ : सत्यवीर सिह पहाड़ा
खैरवाड़ा । उदयपुर जिले के उपखण्ङ खैरवाङा के ग्राम पंचायत गुङा के राजस्व गाँव बाबरी पाण्ङोर फलां वार्ङ4 में चालू विधुत लाइन जो अजमेर विधुत विवरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत पाटिया जीएएस से होती हुई गुङा ग्राम पंचायत होती हुई आगे गुजर रहीं हैं जो डूंगरपुर जिले की सीमा तक जुड़ी हुई है जो जीवनलाल पाण्ङोर पिता सोमाजी निवासी बाबरी के घर से समीप से विधुत चालू लाइन गुजर रहीं हैं जो दो खंभों के बीच की दूरी 300तीन सो मीटर से अधिक होने से विधुत तार अत्यंत ढीले हो गए जो जमीन की सतह से मात्र 4 फीट ऊँचाई पर है ।

विधुत लाइन कभी भी जमीन पर गिरने की पूरी संभावना हैं
बीच में विधुत खंभों का नहीं लगाना विधुत विभाग के कार्मिकों की लापरवाही रही हैं ।इस विधुत लाइन से बड़ी राजस्व गाँव बाबरी में मवेशियों व मनुष्यों के लिए बङे हादसे का न्योता जनहानि होने की संभावना है इस समस्या के निराकरण हेतु कई बार विधुत विभाग के ध्यान दिलाया गया लेकिन इसका समाधान नही हो पाया है इस समस्या के समाधान हेतु जीवन लाल पाण्ङोर द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत गुङा के सरपंच द्वारा लेटर पेङ पर समस्या का प्रमाणीकरण करवाते हुए लिखित समस्या के साथ ही लिखित ज्ञापन जिलाधीश महोदय जिला उदयपुर को दी गई है
