आप भी यदि रात्रि के समय हाइवे पर निकल रहे है तो हो जाए सावधान  : उदयपुर एवं सलूंबर क्षेत्र में बाइक राइडर्स बदमाशो का आतंक, बदमाश हथियारों के साथ दे रहे लूट की वारदात को अंजाम

डीपी न्यूज नेटवर्क 

  • उदयपुर के NH48 पर खेरवाडा से लेकर टीडी तक बाइक राइडर्स लुटेरे सक्रिय , सलूंबर जिले के सराडा सेमारी में भी बाइक सवार लुटेरे दे रहे लूट की वारदात को अंजाम 
  • गत दिनों से हाइवे पर रात्रि में बाइक सवार लुटेरे सक्रिय, जो भी दिखे मारपीट कर लूट कर भाग जाते कभी तलवार तो कभी कुल्हाड़ी , लट्ठ से डराकर वारदातों को दे रहे अंजाम

उदयपुर एवं सलूंबर जिले में कुछ समय से हाइवे एवं सुनसान जगहों पर कुछ बाइक सवार बदमाश शराब एवं मोज मस्ती के लिए हथियारों की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है । स्थिति इतनी भयावह हो गईं है की रात 8 बजे बाद लोग बाहर निकलने से भी डर रहे है । लुटेरे बाहर के लोगो के साथ साथ क्षेत्रीय लोगों को भी निशाना बना रहे है । उदयपुर जिले के NH 48 पर हाइवे से सटे इलाके खेरवाडा ऋषभदेव परसाद टीडी में बाइक राइडर्स लुटेरों का खौफ बढ़ता जा रहा है । आए दिन लूट की घटनाएं देखने को मिल रही है । बढ़ती घटनाएं उदयपुर एवं सलूंबर जिले में पुलिस प्रशासन के लिए भी चुनौती है रोजाना किसी ना किसी प्रकार की वारदाते सामने आ रही है । बदमाश बेखौफ होकर लूट की वारदातो को अंजाम दे रहे है हथियारों के साथ लूट कर दहशत फैला रहे है। अभी तक हुई वारदात के अनुसार पुलिस प्रशासन वारदातो पर अंकुश लगाने में असफल नजर आ रहा है ।

एक बाइक पर दो से तीन बदमाश हथियारों के साथ करते है लूट 

बाइक राइडर्स हथियारों के साथ लूट की वारदातो को अंजाम दे रहे है जिससे उनके प्रति खौफ की स्थिति बनी हुई है । बाइक राइडर्स हाईवे एवं सुनसान इलाको में आने जाने वाली गाड़ियों पर नजर रखते है मौका मिलते ही बदमाश बाइक को आड़े लगाकर हथियारों से डरा धमकाकर एवं मारपीट कर शराब एवं मोज मस्ती के लिए पैसे मांगते है । अधिकतर देखने में आया है की बदमाश रेसिंग बाइक का इस्तेमाल लूट में अत्यधिक कर रहे है जिससे उन्हें लूट के बाद भागने में आसानी हो । बदमाशो के हौसले इतने बुलंद है की वह ट्रक, बस, कार, बाइक जो भी हो उसे हथियारों की नोक पर लूट लेते है अधिकतर वारदातों में बदमाश 18 से 25 वर्ष के युवा देखने को मिल रहे है । जो नशे और मोज मस्ती के चक्कर में गलत राह अपना रहे है ।

लूट की कुछ ऐसी वारदाते जिसमे हथियारों की नोक पर हुई लूट 

वारदात न. 1 : 11 अप्रैल NH 48 पर को तलवार की नोक पर लूट 

11 अप्रैल को परसाद थाना क्षेत्र में NH 48 पर अहमदाबाद से खाटू श्यामजी दर्शन करने जा रहे परिवार को बाइक सवार बदमाशो ने तलवार गर्दन पर रखकर लूट की वारदात को अंजाम दिया । बदमाश सोने की चेनp , ब्रेसलेट एवं 10 हजार रूपए की नकदी लूट कर ले गए ।

वारदात न 2 : बाइक सवार पर्यटक से मारपीट कर एवं कुल्हाड़ी और लट्ठ से डरा धमकाकर लूट 

सोशल मीडिया पर Nh 48 पर लूट की वारदात का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे अहमदाबाद से श्रीनाथ जी जारहे बाइक सवार युवक को रोक कर तीन बाइक सवार बदमाश हथियारों के साथ आकर शराब के लिए रूपये मांग रहे है एवं युवक के साथ मारपीट कर रहे है । बदमाश मारपीट कर डरा धमकाकर युवक से 2500 रूपये लूट कर ले गए । वायरल वीडियो ऋषभदेव थाना क्षेत्र के NH 48 पर जनपथ होटल के पास स्थित पुल का बताया जा रहा है घटना शनिवार रात्रि की बताई जा रही है । वीडियो में बाइक सवार बदमाशो के पास कुल्हाड़ी एवं लट्ठ दिखाई दे रहे है । घटना में KTM रेसिंग बाइक का उपयोग किया गया है  । घटना पर्यटक की बाइक में लगे कैमरे में क़ैद हो गई ।

वारदात न 3 :  बाइक सवार से मारपीट का मामला 

मंगलवार को सेमारी थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन व्यक्तियों से मारपीट का मामला सामने आया है । कुंडा निवासी भेरू सिंह पिता भोपाल सिंह राजपूत अपनी दूकान मंगल कर रात्रि 10 बजे बाइक से अपने घर जा रहा था उसके साथ 2 साथी और थे । बीच रास्ते में कुछ बाइक सवार बदमाशो ने पथराव कर दिया और मौका मिलते ही धावा बोल दिया और मारपीट शुरू कर दी ।

वारदात न. 4 :  युवक पर बेट से हमला 

कुछ समय पूर्व ऋषभदेव नगर में युवक पर बेट से हमला करने का मामला सामने आया था । पीड़ित युवक नगरपालिका में पार्षद है । पार्षद नरेश मेघवाल ने बताया की वह सामान लेकर अपने घर लोटा था की घर के बाहर गाड़ी रखकर नीचे उतरते ही तीन बाइक सवार युवक बाइक पर आए और दो युवकों ने बाइक से उतर कर बेट से सर पर वार कर दिया । जिससे वह गिर गया । पार्षद का कहना है की यह हमला उस पर लूट की नियत से किया गया था लेकिन गिरने के बाद वापस खड़े होने पर बदमाश वहा से भाग गए ।

 

 

 

 

 

 

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!