भीमल में रात्रि चौपाल में एस डी एम ने अधिकारियो को निस्तारण के दिये निर्देश
मावली,ओमप्रकाश सोनी । उपखंड क्षेत्र की भीमल ग्राम पंचायत मे मंगलवार को रात्रि चौपाल आयोजित हुई।जिसमें उपखंड अधिकारी द्वारा ग्रामीणों से गांव की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्या के संबंध में संवाद किया गया एवं ग्रामीणों की परिवेदनाओं को सुना गया जिसमे कृषि आंगनवाड़ी केंद्र मरम्मत विद्यालय में लेबोट्री के काम राजीव गांधी सेवा कार्य पीने के पानी की समस्या ,बिजली संबंधी आपूर्ति समस्या आदि विभिन्न परिवेदनाएं इस प्रकार समस्त विभागो की कुल 14 परिवेदनाए प्राप्त हुई, जिसका संबंधित विभागों को प्राप्त परिवेदनाओं का समय पर संवेदनशीलता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए साथ ही रात्रि चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों की ब्लॉक स्तरीय उपस्थित समस्त अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की राजकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई । राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में उपखंड अधिकार द्वारा वृक्षा रोपण करने की शुरुआत की गई एवं सभी ग्रामीणों को गांव में बरसात के दौरान अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया गया।
कृषि पर्यवेक्षक लक्ष्मी साहू द्वारा पाइप लाइन, तारबंदी, खेत तलाई जैविक खेती की जानकारी ,पीईओ भीमल द्वारा प्रवेशोत्सव की जानकारी दी गई। सीडीपीओ आशा नेमनानी द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की जानकारी दी गई, चिकित्सा अधिकारी के द्वारा मौसमी बीमारियों के बारे में जानकारी एवं उपचार के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया गया साथ ही प्रधान मंत्री आयुष्मान कार्ड के बारे में भी जानकारी दी गई, पशु पालन विभाग के अधिकारी के द्वारा विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। रात्रि चौपाल में सरपंच श्रीमति कंकू बाई गायरी, तहसीलदार डॉ रमेश चंद्र वडेरा, अतिरिक्त विकास अधिकारी अनिल श्रीमाली, सहायक विकास अधिकारी संजय मूंदड़ा, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार , महिला एवं बाल विकास अधिकारी आशा नेमनानी, कैलाश गायरी, कनिष्ठ अभियंता बिजली विभाग, कृषि विभाग, ग्राम विकास अधिकारी अंकित भड़ीया, कनिष्ठ सहायक महेन्द्र सालवी उपस्थित रहे।
