जैन प्रीमियर लीग के दुसरे दिन आठ मैच का आयोजन
ऋषभदेव । अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद ऋषभदेव द्वारा आयोजित जैन प्रीमियर लीग के दुसरे दिन कुल आठ मैच आयोजित हुए | मैच कि शुरुआत प्रशान्त जैन ने मंगलाचरण करके की | शाखा महामंत्री धनपाल दोवडिया ने बताया कि सिद्धार्थ मिष्ठान भण्डार वर्सेज सुगम फ़िलिंग स्टेशन मे सिद्धार्थ मिष्ठान भण्डार, मेहता बीज भण्डार वर्सेज मोना मार्बल मे मोना मार्बल, दीपक फ़िलिंग स्टेशन वर्सेज ऋषभदेव मोटर्स मे ऋषभदेव मोटर्स, गुडविल स्टेशनर्स वर्सेज मयुर साडिज मे मयुर साडिज, इवा इन्टरप्राइजेज वर्सेज मेहता कृषि केन्द्र मे मेहता कृषि केन्द्र, धरा इन्फ़ोटेक वर्सेज विजास इलेक्ट्रिक एंड बिल्डिंग मटेरियल मे विजास इलेक्ट्रिक एंड बिल्डिंग मटेरियल, नागफ़णी कन्स्ट्रक्शन वर्सेज होम्यो केयर क्लिनिक में होम्यो केयर क्लिनिक, मेघा फ़्रेश वर्सेज मयुर सेनेट्री में मयुर सेनेट्री विजयी रहे | नक्ष जैन, आरव जैन, माही जैन, संदीप जैन, दिव्य भाणावत, निल सुरावत, यश जैन, सम्यक जैन अपने अपने मैच मे मैन ओफ़ द मैच रहे | शाखा संरक्षक महेन्द्र दलावत और अध्यक्ष सचिन गनोडिया ने स्पोन्सर का स्वागत किया |

जैन प्रीमियर लीग के संयोजक गौरव वालावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता अपने आप मे अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता हैं | इसके नियम इन्टरनेशनल नियम से हटकर गली मे खेलने वाले क्रिकेट के अनुसार हैं | यह हिन्दुस्तान का पहला टुर्नामेन्ट हैं जिसके नियम इन्टरनेशनल नियम से हटकर आयोजन कमेटी नियम को तय करती हैं | इसलिए इस प्रतियोगिता का नाम जैन प्रीमियर लीग गली क्रिकेट प्रतियोगिता रखा गया |

टुर्नामेन्ट मे हर एक चीज खास हैं जो कि प्रतियोगिता मे रोमांच, ग्लेमर, एन्टरटेनमेन्ट को भरपुर करती हैं | शाखा अध्यक्ष सचिन गनोडिया ने बताया कि इस बार के टुर्नामेन्ट मे हर एक चीज खास हैं विशेष करके ट्रोफ़ी जो कि IPL की तर्ज पर तकरीबन 4 फ़ीट हाइट की हैं |