वीकेवी में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन


ऋषभदेव । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में विवेकानंद केंद्र विद्यालय ऋषभदेव में दिनांक 28 मई 2022 से 1/6/22 तक पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर आयोजन हो रहा है।

जिसमें सभी स्काउट गाइड के प्रथम दिवस में व्यायाम ,दौड खेल और बीपी 6 की जानकारी दी गई । इसके साथ ही उन्हें प्रार्थना, झंडा गीत, प्रतिज्ञा तथा राष्ट्रगान सिखाया गया। स्काउटिंग/ गाइडिंग क्या है ? और यह बालकों के लिए क्यों आवश्यक है? इसकी जानकारी बताना।
दूसरे दिन छात्रों को लेआउट निरीक्षण तथा सूर्य नमस्कार सिखाया गया। स्काउटिंग गाइडिंग का इतिहास, परिभाषा ,उद्देश्य एवं सिद्धांत आदर्श वाक्य सैल्यूट व बाया हाथ मिलाना प्रतिदिन घर पर भलाई का कार्य करना।
तीसरे दिन छात्रों को ध्वज शिष्टाचार होर- शू में खड़े रहना।
स्काउट गाइड की पूर्ण गणवेश की जानकारी स्वयंकी देखभाल करना प्राथमिक सहायता कैसे करना ?
चौथे दिन छात्रों को गांठे, शिविर जीवन तथा तीन रात्रि शिविर की जानकारी देना रात्रि कैंप फायर की जानकारी बताना। रात्रि शिविर ज्वाल गीत, निनाद इत्यादि सिखाना।
पांचवे दिन सर्वधर्म प्रार्थना सभा छात्रों को सिखाई गई।
स्काउट गाइड का उद्देश्य छात्रों का जीवन सुनियोजित करना उन्हें सुनागरिक तथा देशभक्त के रूप में तैयार करने के लिए, अनुशासन में रहना सिखाना, दूसरों की भलाई करना सिखाना। तथा सभी धर्मो का सम्मान करना। बालक बालिकाओं में अनुशासन, समाज सेवा, कर्तव्य परायणता, प्रकृति प्रेम व आपसी सामंजस्य की भावना पैदा करता है।
प्रधानाचार्य डी के गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!