युवा परिषद ऋषभदेव के जैन प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ
जैन प्रीमियर लीग के संयोजक गौरव वालावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद द्वारा आयोजित की जा रही हैं | इस छह दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 28 मई 2022 को केसरिया जी विद्यालय के ग्राउंड में का श्रीमान सेठ राजमल जी कोठारी नवीन प्रकाश जी बोरा के हाथों से किया गया | ध्वजारोहण कर्ता अनंत जी कोठारी रहे | छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 28 टीमें है जिसमें 196 बालक बालिकाओं ने भाग ले रहे हैं |

धनपाल जी गंगावत,रमेश जी कोठारी गणधर जी दोवाडिया ,गजेंद्र जी सुरावत ,दिनेश जी जैन अतिथि के रूप में मौजूद रहे | जिनका स्वागत संरक्षक महेन्द्र दलावत, महामंत्री धनपाल दोवडिया, मिथिलेश जैन्, अतुल अकोत, अक्षय जैन, अमित दोवडिया, अंकित भाणावत, सुनिल लुणदिया, बाहुबली गांधी, आशिष गांधी, पुष्पदंत मेहता, पारस गांधी, गौरव लुणदिया, योगेश गांगावत, अमित गनोडिया ने किया |अंत अखिल भारत वर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद के अध्यक्ष सचिन गनोडिया ने धन्यवाद प्रेषित किया |