केलुपोष मकान में लगी आग,बेघर हुआ परिवार,आग की भेंट चढ़ा घरेलू सामान जेवरात नगदी,3 बकरिया, 100 मुर्गिया जिंदा जली

खबर सलूम्बर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र के सदकडी ग्राम पंचायत मुख्यालय से 500 मीटर की दूरी पर एक पहाड़ी पर स्थित एक मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से घर का सम्पूर्ण सामान सहित केलुपोष छत तथा मकान की दीवारे जलकर खाक हो गई ।

जानकारी के अनुसार सदकडी गांव में जवाना पिता भेरा कालबेलिया के मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से

घर मे रखा घरेलू सामान तीन बकरिया करीब सौ मुर्गिया व तीन लोहे के ड्रमों में भरा 6 क्विटल अनाज कपड़े बिस्तर एलईडी टीवी तथा कमरे में रखी तीन मोटरसाइकलें सोना चांदी के जेवरात व लकड़ी की अलमारी में रखे 60 हजार रुपये की नगदी सहित केलुपोष छत आग में जलकर नष्ट हो गई घटना के वक्त कालबेलिया जवाना की पत्नी जमनाबाई घर मे अकेली होने के कारण पास की पहाड़ी पर एक मकान में सोने गई थी,परिवार के अन्य सदस्य बाहर मजदूरी करने गए थे,महिला ने अचानक दूर से घर मे लगी आग की लपटों को देख मोके पर पहुची जहा चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग दौड़े और आग पर काबू पाने के भरपूर प्रयास किये लेकिन आसपास में कोई हेण्डपम्प बावड़ी या किसी भी प्रकार का जलस्त्रोत नही होने से विकराल हुई आग पर काबू नही पाया जा सका

घटना को लेकर सदकडी ग्राम पंचायत प्रशासन मोके पहुचा जहा उक्त घटना को लेकर मौका जानकारी जुटाई एवम पीड़ित परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता दिलवाने व मदद का आश्वाशन दिया,वही सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर केम्पेन चलाकर भामाशाहो द्वारा पीड़ित परिवार को सहायता करने की बात कही,

ग्राम पंचायत सरपंच सूरज देवी मीणा ग्राम विकास अधिकारी रमेश कुमार कुम्हार वार्ड मेम्बर रामजी मीणा पटवार मंडल सदकडी अरविंद सिंह शक्तावत समाजसेवी सतीश मीणा दिनेश मीणा राकेश मीणा लालाराम मीणा एवं समस्त ग्रामवासी मौके पर उपस्थित रहे।

 

इनपुट : जितेंद्र पंचोली

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!