ई-फाइलिंग सिस्टम में प्रदेश के 47 जिलों के कलेक्टरों की रैंकिंग जारी : सलूंबर कलेक्टर सबसे तेज, 11 मिनट में निपटा रहे फाइल
राजस्थान में नवगठित जिलों में तैनात कलेक्टर सबसे तेज गति में फाइलों का निपटारा कर रहे हैं। हाल ही में सरकार ने ई-फाइलिंग सिस्टम में प्रदेश के 47 जिलों के कलेक्टरों की रैंकिंग जारी की है।
इसमें सलूंबर कलेक्टर सबसे तेज हैं, वे अपने कार्यालय में आने वाली एक फाइल 11 मिनट में निपटा रहे हैं। वहीं तीन जिलों के कलेक्टरों को फाइल निपटाने में 22 घंटे तक लग रहे हैं। कई IAS कपल भी अलग-अलग जिलों में बतौर कलेक्टर काम कर रहे हैं, उनमें से 2 अफसर अपनी पत्नियों से आगे हैं। अफसरों की जवाबदेही बनाने के लिए ई-फाइलिंग सिस्टम की शुरुआत का असर तो दिख रहा है, लेकिन कुछ कलेक्टरों के बीच इसे लेकर असंतोष भी व्याप्त हो रहा है।
टॉप-10 जिले और उनके कलेक्टर
टॉप-10 जिलों में पहली बार बनने वाले 7 जिले सलूंबर, शाहपुरा, ब्यावर, केकड़ी, सांचौर, गंगापुर सिटी और खैरथल-तिजारा शामिल हैं। इनमें से भी तीन जिले सलूंबर, शाहपुरा और सांचौर लगातार टॉप-1, 2, 3 स्थान पर है।
11 से लेकर 25 तक की रैंकिंग के जिला कलेक्टर ग्रीन सूची में शामिल
ग्रीन सूची जिसे ठीक-ठाक माना जाता है, उसमें टॉप-10 के बाद 11 से लेकर 25 तक की रैंकिंग मिली है। इन कलेक्टरों को एक फाइल निपटाने में औसतन एक घंटे 34 मिनट से लेकर 3 घंटे 51 मिनट तक का समय लग रहा है।
इनमें 11 वें नंबर पर झालावाड़ के कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ हैं। उन्हें एक फाइल निपटाने में एक घंटे 34 मिनट का समय लगा है। उनके बाद 25 नंबर तक क्रमश: शुभम चौधरी (सिरोही), श्रीनिधि (धौलपुर), सौम्या झा (टोंक), अवधेश मीणा (अनूपगढ़), देवेंद्र कुमार (दौसा), बालमुकुंद असावा (डीडवाना), कल्पना अग्रवाल (बहरोड़), लोकबंधु (श्रीगंगानगर), रोहिताश सिंह तोमर (बारां), कुशाल यादव (सवाईमाधोपुर), चिन्मई गोपाल (झुंझुनूं), आशीष गुप्ता (अलवर), कमर अल जमान (सीकर) और सुशील कुमार (बालोतरा) शामिल हैं।
25 से 44 के बीच खराब है टाइमिंग
25 वें नंबर पर अजमेर की कलेक्टर हैं । वे 4 घंटे 5 मिनट में एक फाइल निपटा रही हैं। उनके बाद 44 वें नंबर तक जो कलेक्टर हैं, वे 4 घंटे से लेकर 9 घंटे 47 मिनट तक का समय औसतन एक फाइल में लगा रहे हैं। यह हैं क्रमश: अक्षय गोदारा (बूंदी), नीलाभ सक्सेना (करौली), लक्ष्मीनारायण (पाली), गौरव अग्रवाल (जोधपुर), अमित यादव (भरतपुर), शरद मेहरा (नीमकाथाना), नमित मेहता (भीलवाड़ा), कानाराम (हनुमानगढ़), अरुण कुमार पुरोहित (नागौर), निशांत जैन (बाड़मेर), प्रताप सिंह (जैसलमेर), हरजीलाल अटल (फलोदी), पुष्पा सत्यानी (चूरू), अरविंद पोसवाल (उदयपुर), पूजा कुमारी (जालोर), श्रुति भारद्वाज (डीग), अंजलि राजोरिया (प्रतापगढ़) और इंद्रजीत यादव (बांसवाड़ा)।