खेरवाडा के जंगल में मिला नर कंकाल,पुलिस का दावा 15 दिन पुराना शव अधेड़ का
उदयपुर जिले के खेरवाडा के पहाड़ा थाना क्षेत्र में आज जंगल में एक संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर मौके पर पहाड़ा थाने से पुलिसकर्मी पहुंचे। पहाड़ा से करीब दो किलोमीटर दूर सलवनिया के जंगल में संदिग्ध अवस्था में सड़ी गली की लाश मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
लोगों ने बताया कि मृत व्यक्ति के शव के अलग अलग टुकड़े आसपास पड़े मिले। जंगल में शव मिलने की सूचना पर आसपास के गांवों से कई ग्रामीण पहुंच गए। पहाड़ा थाना अधिकारी गणपतसिंह राठौड़ ने बताया कि शव करीब 15-20 दिन पुराना अधेड़ उम्र का लग रहा है। सूचना पर एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच के लिए नमूने लिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खेरवाड़ा ले गई और टीम ने इस मामले की जांच शुरू की।
थानाधिकारी राठौड़ ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली और उसके बाद से पूरी कार्रवाई शुरू की। शाम को खेरवाड़ा अस्पताल में कंकाल रखवाया। शिनाख्ती के प्रयास कर रहे है और इस मामले को लेकर कोई रिपोर्ट भी नहीं हैं उनका कहना है कि मौके की स्थिति से लगता है कि शव को किसी जानवर ने नोचा है, क्योंकि उसके शरीर पर जगह जगह इस तरह के निशान थे।
