बारातियों से भरी क्रूजर गाड़ी सड़क किनारे खेतो मे पलटी, हादसे में एक की मौके पर हुई मौत ,करीब 10 जने हुए घायल
डीपी न्यूज़ : नरेश भोई
डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र करावाड़ा गांव के निकट पोहरी खतुरात के निकट बारातियों से भरी क्रूजर गाड़ी सड़क किनारे खेते में पलट गई। हादसे मौके पर ही कमली पत्नी कउवा 48 निवासी झोथरी की मौके पर मौत हो गई। हादसे के 10 SE अधिक लोग घायल हो गए। जिसमे 11 से 15 बच्चे भी शामिल है। सूचना मिलने पर मौके पर चौरासी पुलिस मौके पर पहुंची तथा 108 मदद से जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहा घायलों का इलाज जारी है। बारात से भरी क्रूजर गाड़ी करावाड़ा के भिलवा पांचेला से झोथरी की तरफ आ रही थी। इस दौरान पोहरी खतूरात के nikt खेतो में पलट गई। हादसे में क्रुजर में 30 से 35 मौजूद थी।