एसडीएम व तहसीलदार को ग्राम पंचायत भवन में बंद कर विधायक धरने पर बैठ
डीपी न्यूज़ : नरेश भोई
डूंगरपुर जिले के सुरुपुर ग्राम पंचायत में मंगलवार को ग्राम पंचायत भवन में प्रशासन गांवों के संग फोलोप शिविर में बरसो से काबिज जमीनो पर पट्टे नही जारी करने पर घराने पर बैठे डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा ने धरने पर बैठते हुए कहा 21 oct 21 को शिविर के पांच ग्राम पंचायतों के लोगो ने शिविर में जमीन के पट्टे बनाए के लिए आवेदन किया था। सात माह बाद भी पट्टे नहीं देने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे उनके साथ डूंगरपुर विधायक भी धरने पर बैठे। पंचायत भवन के अंदर एसडीएम मणिलाला तिरगर तहसीलदार संजय चरपोटा सहित सरकारी कार्मिकों को भवन के अंदर बंद कर पंचायत भवन के मुख्य चैनल गेट पर ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया।