ऋषभदेव : जर्जर हो चुकी 2 लाख लीटर की टंकी 5 सेकंड में ध्वस्त, ब्लास्ट कर तोड़े पिलर

ऋषभदेव,शुभम जैन । जलदाय विभाग ने सोमवार को जर्जर हो चुकी पानी की टंकी को ध्वस्त कर दिया। टंकी की जल संग्रहण समता 2 लाख लीटर थी । विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को हटाकर पहले टंकी के पिलर को तोड़ा। इसके बाद ब्लास्ट कर टंकी को गिराया गया। महज 5 सेकंड में विशाल टंकी मलबे में तब्दील हो गई। पिछले दो वर्षों से 2 लाख लीटर की टंकी पूरी तरह जर्जर अवस्था में थी। कई बार प्लास्टर बाद विभाग ने इस तोड़ने गिराने का निर्णय लिया । एईएन ज्योति चौधरी ने बताया कि राम मंदिर परिसर में बनी टंकी से आने वाले श्रद्धालुओं सहित इसके नीचे खान विभाग तथा बैंक कर्मचारियों को भी मलबा गिरने का खतरा था। जलदाय विभाग के विशेषज्ञों को दिखाने के बाद टंकी के पिलर्स को तोड़कर ब्लास्ट का निर्णय हुआ। टंकी ध्वस्त होने की सूचना पर बड़ी तादाद में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने पहले पिलर को तोड़ा। इसके बाद दो ब्लास्ट किए गए। ब्लास्ट के बाद 5 सेकंड में टंकी ध्वस्त हो गई। जलदाय विभाग की ओर से आगामी दिनों में इसी स्थान पर नई टंकी का निर्माण प्रस्तावित है। ग्रामीणों के अनुसार 1977 में यह टंकी बनाई गई थी। इसके बाद से पूरे गांव सहित आस-पास के इलाकों में इसी से पेयजल सप्लाई हो रही थी। दो वर्ष से टंकी जर्जर हो चुकी थी और बार-बार प्लास्टर गिर रहा था। फिलहाल विभाग की ओर से पेयजल सप्लाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई हैं। इस दौरान एईएन ज्योति चौधरी, जेईएन गौरव परमार, चेतन परमार, सुमित पंचाल, भोपाल सिंह सहित विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!