करणी सैनिकों ने गोगामेडी पहुंचकर श्रंद्धाजलि दी।
उदयपुर,ओमप्रकाश सोनी । श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के ठाकुर सुखदेव सिंह गोगामेडी के जन्मस्थली हनुमानगढ़ भादरा शोक सभा में पहुंच कर श्रंद्धाजलि दी।
जिसमे उदयपुर जिले के खेरवाड़ा, मावली, कुराबड, देलवाड़ा,फतहनगर समेत कई गांवों से सैकड़ो कार्यकर्ता गोगामेडी गांव पहुंचे और शोक सभा में सम्मिलित होकर श्रंद्धाजलि अर्पित की।
सभा में सम्मिलित होते हुए वहां पर विभिन्न संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई जिलों के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता वहां पर उपस्थित हुए एवं उत्तर प्रदेश से सांसद बृजभूषण सिंह अपने सैकड़ो विधायकों एव संतों को लेकर के वहां पर गोगामेडी पहुंचे एव योगेंद्र सिंह कटार, उदयपुर युवा जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत गढ़पुरा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष सतवीर सिंह पहाड़ा, युवा जिला प्रभारी गोकुल सिंह झोटवाड़ा, विधायक राजवर्धन सिंह राठौड़, अजीत सिंह मंडोली, राज शेखावत, महिपाल सिंह मकराना, जीवन सिंह शेरपुर, वीरू सिंह, मनमोहन सिंह, शिव प्रताप सिंह चौहान मध्य प्रदेश, बिहार सांसद आनंद मोहन, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गुड्डा, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष बबलू मौजूद रहे।
जिसमे प्रदेश अध्यक्ष और राजनेताओं ने संबोधित करते हुए मांग करी की सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारों की एनआई से जल्द से जल्द जांच करके इसके पीछे किसका हाथ है उसकी जांच हो और जो मुख्य आरोपी है उनका लोकसभा चुनाव से पहले एनकाउंटर हो और शोक सभा में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की धर्मपत्नी शीला शेखावत ने भी शोक सभा को संबोधित करते हुए बताया कि जिस तरीके से सुखदेव सिंह आपके भाई करणी सेना को संभाल रहे थे उसी तरीके से हमें आप सभी के सहयोग से आपकी बहन आपकी बेटी आपकी बहू करणी सेना संगठन को संभालूंगी एव जब-जब भी जरूरत पड़ेगी आपकी बहन आपकी बेटी आपकी बहू जब भी आवाज देगी तो आप सैकड़ो हजारों लाखों की संख्या में पहुंचे।
