ऋषभदेव ब्लॉक में राउण्ड टेबल इण्डिया ने बांटे 1100 स्वेटर
स्वेटर पाकर नौनिहालों के खिले चेहरे, उपखण्ड अधिकारी पोरवाल ने दिया धन्यवाद
ऋषभदेव । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ऋषभदेव के अधीन 18 विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 तक के 1100 बच्चों को राउण्ड टेबल इण्डिया की ओर से स्वेटर वितरण किया गया। जिसके अन्तर्गत पीईईओ ऋषभदेव के 1, पादेडी के 3, पिपली के 2, पण्ड्यावाडा के 4, गरनाला के 6 तथा भूधर के 2 विद्यालयों में स्वेटर वितरण किया गया। स्वेटर को पाकर छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे खिल गये। इस दौरान विभिन्न पीईईओ विद्यालय पर स्वेटर वितरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी यतीन्द्र पोरवाल, पुलिस उपनिरिक्षक हेरंब जोशी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीशचन्द्र जैन, अतिरिक्त सीबीईओ सतीश गांधी एवं नाथुलाल सालवी, गरनाला सरपंच धर्मेन्द्र मीणा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। राउण्ड टेबल इण्डिया के चेयरमेन पुनित बाबेल, सौरभ जैन तथा सौरभ बापना ने संस्थान के कार्यकलापों के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि संस्थान रिमोट क्षेत्र में कार्य करके जरूरतमंद बच्चो को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाता है। संस्थान द्वारा शिक्षा क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगिण विकास हेतु भौतिक सुख-सुविधाएं भी उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी किए जाते है। संस्था द्वारा पूर्व में भी ऋषभदेव ब्लॉक में 2 बार स्वेटर वितरण किया जा चुका है। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी यतीन्द्र पोरवाल ने राउण्ड टेबल इण्डिया का धन्यवाद देते हुये पुनित कार्यो की प्रशंसा की। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीशचन्द्र जैन ने संस्थान का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि तन-मन-धन के साथ ऐसे कार्य करना सेवाभाव को प्रदर्शित करता है। पुलिस उपाधीक्षक हेरंब जोशी ने बताया कि सेवा से बढकर कोई कार्य नही होता है। संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्य प्रशंसनीय है। भामाशाह प्रेरक सचिन जैन का विशेष धन्यवाद दिया गया जिनके प्रयासों से 1100 बच्चो को स्वेटर वितरित हो सके। ऋषभदेव ब्लॉक के अधीन राप्रावि रमणाफला, राउमावि पादेडी, राप्रावि गरासियाफला, राप्रावि खराडीफला, राउप्रावि माकडजपा, राप्रावि कोपचाफला, राउमावि पण्ड्यावाडा, राप्रावि परमारवाडा, राउप्रावि अमरपुरा, राप्रावि हागडाफला, राउमावि गरनाला, राउप्रावि काकरीमाता, राप्रावि नानकाघाटा, राप्रावि मतलाईफला, राप्रावि कलासुआफला, राप्रावि केसरपुरा, राउमावि भूधर, राबाउमावि रतनपुरा सहित कुल 18 विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 तक बच्चों को 1100 स्वेटर वितरित किये गये।
