छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल का रोड शो आज : उदयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ के समर्थन में होगा रोड शो
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज आज उदयपुर आ रहे है। वे यहां पर उदयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रो. गौरव वल्लभ के समर्थन में रोड शो निकालेंगे। रोड शो 12 बजे चेतक सर्कल स्थित मोहता पार्क के बाहर से वाहन रैली के रूप में रोड शो शुरू होगा।
रैली का मार्ग मोहता पार्क, हाथीपोल, अश्विनी बाज़ार, देहलीगेट, बापू बाज़ार, सूरजपोल, सर्विस रोड, कुम्हारों का भट्टा, कॉमर्स कॉलेज, बी.एन.कॉलेज, सेवाश्रम (सर्विस रोड़), सेक्टर 3 मुख्य मार्ग होते हुए सेक्टर 4 चौराहा पर इसका समापन होगा।
