किसने मां का दूध पिया है जो पेपर लीक करेगा : रक्षा मंत्री बोले- भाजपा सरकार आने के बाद ऐसे माफियाओं की खैर नहीं

केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान में पेपर लीक मामलों को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा। राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। राजस्थान में भाजपा की सरकार आ जाए तो मैं देखना चाहता हूं किसने अपनी मां का दूध पिया है कि जो पेपर लीक जैसी घटना करे। आपको विश्वास दिलाता हूं कि कोई बहन-बेटियों की तरफ नजर उठाकर देखेगा तो उसकी खाट खड़ी कर दी जाएगी।

राजनाथ सिंह ने बुधवार को खेरवाड़ा में भाजपा उम्मीदवार नानालाल अहारी और झाड़ोल विधानसभा के कोटड़ा में भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल खराड़ी के समर्थन में सभा को संबोधित किया। झाड़ोल के कोटड़ा की सभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि राजस्थान में हालात इतने खराब हैं कि सरकार की एक महिला विधायक स्वयं को असुरक्षित मानती है। मैं पूछना चाहता हूं कि राजस्थान के आमजन कैसे सुरक्षित हो सकते हैं।

ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं

रक्षा मंत्री ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सरकार की अपराधियों तक पहुंच नहीं हो सकी, ऐसी हुकुमत को लानत है जो अपने मां-बेटियों की सुरक्षा नहीं कर सके। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। मैं कहना चाहता हूं कि आप भाजपा की सरकार बनाएं। आपको विश्वास दिलाता हूं कि कोई बहन-बेटियों की तरफ नजर उठाकर देखेगा तो उसकी खाट खड़ी कर दी जाएगी। उदयपुर में कन्हैयालाल का गला काट दिया गया, क्या अपराध था उसका। राजनाथ सिंह ने प्रदेश में हुई हत्या की कई घटनाओं का जिक्र किया।

आपस में लड़ रहे हैं

युवाओं को रोजगार देने की बात कहते हैं लेकिन कोई नया उद्योग राजस्थान में लगाया नहीं और जो यहां लगे हैं वह बर्बाद हो रहे हैं। विकास के नाम पर गहलोत सरकार ने कुछ नहीं किया और कुछ किया है तो सिर्फ कुर्सी बचाने का काम ही किया है। ये तो विकास करने की बजाय आपस में लड़ रहे हैं। पाकिस्तान को लेकर रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर उधर से गोली चलेगी तो इधर से गोला चलेगा। हमने राजनीति की तो जनता की आंखों में आंखे डालकर की, धूल झोंक कर नहीं की है।

राजनाथ सिंह की सभा की 3 बड़ी बातें….

1. युवाओं के साथ ठीक नहीं किया

राजस्थान में युवाओं के साथ ठीक नहीं किया गया है। 17 बार पेपर लीक हुए और ये सरकार कुछ नहीं कर सकी। उन्होंने उत्तरप्रदेश में उनके समय नकल विरोधी कानून बनाने की बात का भी यहां जिक्र किया। वे बोले कि भाजपा सरकार आए तो किसी की हिम्मत नहीं की पेपर लीक जैसी घटनाएं कोई करे।

2. कानून व्यवस्था बिगड़ी, जनता असुरिक्षत

पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। महिलाएं असुरक्षित हैं। झाड़ोल के विधायक बाबूलाल खराड़ी बता रहे कि यहां बेटियां असुरक्षित हैं। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड की घटना सबके सामने है, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ जैसे कई जिलों में कई बड़ी घटनाएं हुई लेकिन इस सरकार के नियंत्रण में कुछ नहीं रहा। इस सरकार की एक विधायक सुरक्षित नहीं है तो अंदाजा लगा सकते हैं राजस्थान की जनता क्या सुरक्षित होगी।

3.विकास में पिछड़ा राजस्थान

राजस्थान में कांग्रेस सरकार जब से बनी है तब से इस सरकार को बचाने में ही यहां के मुखिया लगे हुए थे। विकास की तस्वीर तो कहीं तैयार नहीं की और ये आपस में ही लड़ने में ही उलझे रहे और राजस्थान विकास में पिछड़ गया।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!