आईस्टार्ट स्कूल एवं ग्रामीण संभागीय आउटरीच कार्यशाला आयोजित की गई
आईटी और संचार विभाग की प्रमुख पहल आईस्टार्ट राजस्थान ने 23 नवंबर को भूपाल नोबल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदयपुर में आईस्टार्ट स्कूल और ग्रामीण कार्यक्रम के अन्तर्गत आईस्टार्ट स्कूल और ग्रामीण संभागीय आउटरीच कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में अधिकारियों छात्र एवं छात्राओं और सलाहकारों सहित 139 से अधिक भागीदारी उपस्थित थे। इसकी शुरुआत स्टार्टअप मेंटर सलाहकार श्री सौरभ वैष्णव और संदीप शर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट में संचालित आईस्टार्ट इंक्यूबेशन सेंटर के बारे में जानकारी सांझा करी गईं एवं गौरव त्रिवेदी ने आई स्टार्टअप स्कूल एवं रूरल प्रोग्राम की जानकारी दी तथा समीर खान ने लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम और टिंकरली लैब की विस्तृत जानकारी छात्राओ को प्रदान की। कार्यकर्म में भूपाल नोबल्स सीनियर सेकेंडरी के प्रिंसिपल श्री वीरेंद्र सिंह और पदम जैन एवं समस्त स्टाफ तथा छात्र व छात्राएं उपस्तिथ रहे।
