राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा मंत्री पद से बर्खास्त, विधानसभा में कहा था की महिलाओं की सुरक्षा में राजस्थान सरकार फेल
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कड़ा फैसला करते हुए सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा का मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है। मुख्यमंत्री ने इस बारे में राज्यपाल कलराज मिश्र को अनुशंसा भेजी थी, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया। अशोक गहलोत के मौजूदा कार्यकाल में सरकार के खिलाफ बगावत के समय हटाए गए मंत्रियों के बाद ये दूसरा मौका है, जब किसी मंत्री को बर्खास्त किया गया है।
राजेंद्र गुढ़ा ने सरकार के खिलाफ दिया था बयान
राजेन्द्र गुढ़ा को बर्खास्त करने का तात्कालिक कारण शुक्रवार को विधानसभा में उनके द्वारा दिया गया वक्तव्य माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि महिला अत्याचार के मामले में हमारी सरकार फेल रही है, हमें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए ।
ये हुआ था घटनाक्रम
विधानसभा में शुक्रवार को कांग्रेस विधायकों की ओर से मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए दुराचार के मामले तख्तियां लहराई जा रही थीं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और कांग्रेस विधायकों के बीच बहस हो रही थी। इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और राजेंद्र राठौड़ के बीच नोंकझोंक भी हुई और खाचरियावास ने कहा कि मणिपुर मामले में बीजेपी को जवाब देना चाहिए। तभी मंत्री राजेंद्र गुढ़ा कुछ बोलने लगे, लेकिन सभापति ने उन्हें बोलने से रोक दिया ।
