शारदा पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती अपने चार दिवसीय प्रवास पर नाथद्वारा पहुंचे
रिपोर्टर नरेन्द्र पालीवाल
शारदा पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती अपने चार दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को
नाथद्वारा पहुँचे। वहाँ उन्होंने श्रीनाथ जी के दर्शन किये उसके उपरांत राबचा स्थित आदेश गौ शाला में गायों को गुड़ दलिया खिलाया । तत्पश्चात विश्व की सबसे ऊँची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम् पहुँचे और लाइट एंड साउंड शो का अवलोकन किया इस अवसर उपस्थिति जन समुदाय ने जगतगुरु शंकराचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया । मिराज समूह के मदन पालीवाल ने शंक़राचार्य का अभिनंदन किया ।
