वीकेवी ऋषभदेव में सप्तदिवसीय समर कैंप सम्पन्न
ऋषभदेव,शुभम जैन । विवेकानंद केंद्र विद्यालय ऋषभदेव में समर कैंप 2023 का समापन कार्यक्रम विवेकानंद सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डीके गुप्ता ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सप्त दिवसीय समर कैंप का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए । प्रधानाचार्य डीके गुप्ता ने बताया कि विवेकानंद केंद्र विद्यालय ऋषभदेव द्वारा 13 मई 2023 से 19 मई 2023 तक भव्य समर कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें आर्चरी ,कत्थक , फुटबॉल, वालीबॉल, कुकिंग, शतरंज, आर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूजिक, इंग्लिश स्पीकिंग आदि गतिविधियों में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। समर कैंप में दक्ष प्रशिक्षक स्पीक मैके संस्थान की प्रख्यात कत्थक कलाकार शिप्रा जोशी ,आर्चरी कोच देवेंद्र चौधरी,भावेश पंडियार, नवीन व्यास मधुकर देवनाथ रामचंद्र शर्मा नीतु शर्मा के सानिध्य में छात्रों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। सप्त दिवसीय इस समर कैंप में विद्यार्थियों को अलग-अलग गतिविधियों में दक्षता हासिल करवाई जाएगी।
विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सात दिवसीय इस शिविर में सीखे गए गतिविधियों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति छात्रों द्वारा दी गई। कत्थक नृत्यांगना शिप्रा जोशी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने रंगारंग शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कत्थक में स्वानुशासन एवं एकरूपता की झलक दर्शनीय एवं मंत्रमुग्ध करने वाली थी। सभी ने कम समय में इतनी शानदार प्रस्तुति के लिए विद्यार्थी एवं प्रशिक्षक शिप्रा जोशी की भूरी- भूरी प्रशंसा की।
क्षेत्र में धनुर्विद्या (आर्चरी) प्रशिक्षण भी अपना एक अलग ही महत्व रखता है। विद्यार्थियों ने सप्त दिवसीय प्रशिक्षण में छात्रों ने धनुर्विद्या के बारे में ज्ञान प्राप्त कर बहुत ही अच्छी तरीके से अभ्यास- कार्य संपादित किया। आर्चरी में विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति दी।
म्यूजिक विषय पर भी विद्यार्थियों ने बहुत ही मधुर स्वर में संगीत का गायन कर सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने मंच पर वाद्य यंत्र एवं संगीत का बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी।
कुकिंग प्रशिक्षण में विद्यार्थी ने 7 दिन तक बहुत ही स्वादिष्ट एवं लाजवाब व्यंजन को बनाना सिखा एवं दैनिक जीवन में प्रयोग करने की महत्वाकांक्षा को रखा। आर्ट एवं क्राफ्ट में विद्यार्थियों ने बहुत ही शानदार ड्रॉइंग की प्रस्तुति दी एवं 7 दिन में बच्चों द्वारा बनाई गई ड्रॉइंग का एग्जीबिशन लगाया गया।
इंग्लिश स्पीकिंग क्लास में विद्यार्थियों ने अंग्रेजी बोलना सिखा एवं एक श्रेष्ठ वार्तालाप का उदाहरण मंच पर अभिनय कर प्रस्तुत किया।
सप्त दिवसीय इस शिविर में विद्यार्थियों ने अपने अनुभव को सभी के साथ मंच पर साझा किया एवं सभी प्रतिभागियों ने सप्त दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन बनाकर प्रभारी शिक्षक को प्रस्तुत किया।
वॉलीबॉल एवं फुटबॉल के प्रतिभागियों ने भी विद्यालय प्रांगण में स्थित मैदान में शानदार खेल कर अपने प्रशिक्षण की दक्षता का परिचय दिया।
गौरतलब है कि क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने इस कैंप में भाग लेकर अपनी योग्यता एवं क्षमता में अभिवृद्धि की
कार्यक्रम मैं सभी विद्यार्थियों ने समर कैंप के ऐतिहासिक आयोजन एवं सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
