मंजिल योजनान्तर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ
उदयपुर । मंजिल योजना के अंतर्गत जिले के व्यावसायिक शिक्षा संचालित विद्यालयों में कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षको की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल विष्णुप्रिया में प्रारंभ किया गया इस कार्यक्रम का शुभारम्भ समसा कार्यालय के अति जिला परियोजना समन्वयक वीरेंद्र यादव , ए.पी.सी. कैलाश जी नागदा व प्रोग्राम ऑफिसर देवीलाल साल्वी के द्वारा किया गया | मंजिल कार्यक्रम अंतर्गत टेक महिंद्रा फाउंडेशन के सहयोग से व्यावसायिक प्रशिक्षको के प्रशिक्षण कौशल को बेहतर बनाने और विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा द्वारा अधिकाधिक लाभान्वित करने हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मंजिल कार्यक्रम अंतर्गत किया जा रहा है l इस प्रशिक्षण का आयोजन मंजिल कार्यक्रम संचालित सभी जिलो में किया जायेगा | इस अवसर पर मंजिल परियोजना से रत्ननाभ पाठक, गौरव त्रिवेदी एवं टेक महिंद्रा से मास्टर ट्रेनर श्वेता जी एवं काजल जी आदि उपस्थित रहे |
