ऋषभदेव एसडीएम ने राहत शिविर का दौरा कर ग्रामीण महिला को रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी
कल्याणपुर । स्थानीय कस्बे के पंचायत मुख्यालय पर मंहगाई राहत कैम्प का ऋषभदेव उपखण्ड अधिकारी श्रवणसिह राठौड ने निरीक्षण किया इस दौरान कैम्प में आयी महिलाओ को रजिस्ट्रेशन कि जानकारी दी |पंचायत सभागार में ऑगनवाडी कार्यकताओ के साथ बाल विकास अधिकारी बसन्ती देवी के साथ अन्य विभाग के कार्मिको ने भी बैठक में भाग लिया बैठक में मंहगाई राहत कैम्प कि जानकारी ग्रमीणो को देने कि बात कही उन्हे समझाने व केम्प में रजिस्ट्रेशन कराने सम्बंधित जानकारी प्रदान कि बैठक में पीइइओ दिलीपसिह राणावत, उपखण्ड कार्यालय से हनुमन्त रावल भी बैठक में मौजुद नजर आये । सात पंचायतो का 30 जून तक चलने वाले शिविर को लेकर आज एसडीएम ने दौरा किया ।
इनपुट अशोक वैष्णव
