डूंगरपुर : दिन दहाड़े हुई किराणा व्यापारी की हत्या का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
डूंगरपुर । जिले के सराेदा थाना क्षेत्र के गडा झुमजी धाणी फला में 19 अप्रैल काे दिन दहाड़े व्यापारी की हत्या के मामले में रविवार काे खुलास कर एक आराेपी काे गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने प्रेसवार्ता कर हत्या के बारे में जानकारी दी। आराेपी ओर मृतक के बीच किसी लेनदेन काे लेकर विवाद चल रहा था। जिस पर आराेपी ने धारदार हथियार से आराेपी की हत्या की वारदात काे अंजाम दिया। पुलिस ने आराेपी भगु पुत्र सुखा कलासुआ निवासी बुचिया छाेटा कमजी फला थाना सराेदा काे डिटेन कर मनाेवैज्ञानिक तरीके पूछताछ करने पर आ राेपी ने किराणा व्यापारी महेश जैन की धारदार हथियार से हत्या करने का जुर्म करना स्वीकार किया। जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि आराेपी भगु कलासुआ का परिवार उसके पिता के समय से अचानक रूपयाें की आवश्यकता हाेने पर गडा झुमजी फला धाणा व्यापारी सुमितलाल जैन की दुकान से ब्याज पर रूपए लेते रहते है। गत वर्ष 2022 में आराेपी भगु कलासुआ काे अचानक रूपयाें की आवश्यकता हाेने से आराेपी भगु के द्वारा मृतक महेश जैन से 15 हजार रूपए के लिए माेटर साइकिल काे गिरवे रखकर प्रति माह 3 प्रतिशत ब्याज लिये थे। जिसकाे लाैटने की बात काे लेकर मृतक द्वारा आराेपी भगु काे बार बार कह उक्त माेटर साइकिल मृतक द्वारा प्रतिदिन उपयाेग में लिया जा रहा था। मृतक द्वारा घटना के पूर्व सागवाड़ा से गडा झुमजी जाते समय बुचिया छाेटा रास्ते में आराेपी भगु से कर्ज लिए 15 हजार रूपए दाे दिनाें में लाैटने की बात कही। जिस पर आराेपी के द्वारा ब्याज समय पर देने के बावजूद भी गीरवी रखी माेटर साइकिल काे मृतक द्वारा चलाने की बात काे लेकर कहासूनी हाेने के बाद मृतक अपनी दुकान चला गया। आराेपी भगु कलासुआ व्यापारी मृतक महेश के व्यवहार से काफी गुस्सा हाे मन में ही स्वंय की माेटरसाइकिल व्यापारी काे नहीं चलाने देने की साेच से आराेपी भगु जाे शराब पीने का आदि है 19 अप्रैल काे सुबह करीब 11 बजे घर से पैदल ही दुकान पर गया। जहां महेश जैन अपनी दुकान में बैठा हुआ था। आराेपी ने व्यापारी से माेटरसाइकिल लाैटाने के लिए कहा गया। जिस बात काे लेकर आरोपी और मृतक महेश दाेनाें के बीच कहासुनी हाेने से आरोपी भगु कलासुआ के द्वारा चाकू से महेश जैन के सीने पर वार घायल की घटना काे अंजाम देने के बाद दुकान से छीपते छीपाते पीछे खेताें से हाेता हुआ अपने घर पर जाना बताया ।
डूंगरपुर से नरेश भोई की रिपोर्ट
