कल्याणपुर : प्रशासन गांवो के संग, प्रशासन शहरो के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैम्प की तैयारी पूर्व एसडीएम ने लिया जायजा।

कल्याणपुर,अशोक वैष्णव । कस्बे के पंचायत मूख्यालय पर एमडीएम श्रवणसिंह राठौड ने प्रशासन गांवो के संग , प्रशासन शहरो के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैम्प हेतू 24 अप्रेल से शुरू होने वाले कैम्प की तैयारी हेतू जायजा लेने पहुंचे। कल्याणपुर पंचायत मुख्यालय पर सरपंच पति नाथुलाल मीणा ही नजर आये। पंचायत की हालत को देखकर एसडीएम ने नाराजगी जताई थोडी देर में उपसरपंच सुरेन्द्रसिंह चुण्डावत मौके पर पहुंचे। महंगाई राहत कैम्प का मुख्यालय पंचायत समिति ऋषभदेव को चार खंडो में बांटा है जिसमें कल्याणपुर, कोजावाडा, घोडी ,ऋषभदेव जहां 24 अप्रेल से 30 जून तक कैम्प यथावत रहेंगे। यहां कैम्प मे लाभार्थी अपना काम करवा सकते है । शिविर में गैस सिलेण्डर योजना, घरेलु 100 यनिट प्रतिमाह निःशुल्क कृषि उपभेक्ता 200 युनिट प्रतिमाह निःशुल्क मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्ण फुड पैकेट योजना,मनरेगा 25 अतिरिक्त दिवस, पेंशन योजना 1000 रुपये प्रतिमाह ,कामधेनु बीमा योजना, चिंरजीवी बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना महत्तवपूर्ण योजनाओ से जुडने व राहत प्रदान करने के लिए अधिक संख्या में ग्रामीणो को अपना जनआधार कार्ड शिविर में लाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। एसडीएम ने शिविर का जायजा लेने ग्राम पंचायत श्यामपुरा ढेलाणा, घोडी का भी दौरा किया ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!